
दलेल नगर की घटना, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़ित की तहरीर पर जांच तेज
ब्यूरो अंशु वर्मा
गोला (खीरी):- गोला थाना क्षेत्र के दलेल नगर में शनिवार सुबह लगभग 8 बजे एक बड़ी घटना सामने आई। कुछ अज्ञात चोरों ने बाग में घुसकर आम का पेड़ काट डाला। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार, बाग स्वामी रामलखन पुत्र मुल्लू को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके बाग में पेड़ काटा जा रहा है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरोपी राम किशुन पुत्र बुद्धा और उसका बेटा शिवम् पुत्र राम किशुन अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ पेड़ काट रहे थे।
बाग स्वामी ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें देख लेने और जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रामलखन ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। इसके बाद पीड़ित ने गोला थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
गोला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं ग्रामीणों ने भी पुलिस से मांग की है कि पेड़ काटने जैसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए ताकि किसानों और बागवानों को नुकसान से बचाया जा सके।