
ग्राम पंचायत सचिवालय बेनीपुर और जूही में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन
ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन
संवाददाता – शिवम् शुक्ला
प्रयागराज। शंकरगढ़ – विकासखंड के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत बेनीपुर और जूही में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। बेनीपुर में आयोजित चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र मिश्रा ने की, जबकि कार्यक्रम के संयोजक ग्राम पंचायत अधिकारी अतुल रंजन रहे। वहीं ग्राम पंचायत जूही में चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा ने की और सहायक विकास अधिकारी दशरथ लाल यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
दोनों ग्राम पंचायतों में आयोजित चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों और ग्राम प्रधानों ने समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया, जिससे ग्रामीण संतुष्ट नजर आए।
चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फैमिली आईडी, जाति और आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शामिल रही। साथ ही मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलने वाली सहायता के विषय में भी जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम में कृषि योजनाएं जैसे नई कृषि तकनीक, फसल बीमा योजना, मिट्टी जांच, तथा स्वास्थ्य सेवाओं जैसे टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच शिविरों पर भी प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त शिक्षा एवं रोजगार, सड़क निर्माण, सोलर पैनल स्थापना, और पेयजल व्यवस्था जैसी ग्राम विकास योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
अधिकारियों ने कहा कि ग्राम चौपाल ग्रामीणों के लिए एक उपयोगी मंच है, जहां उन्हें न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है, बल्कि उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान भी सुनिश्चित किया जाता है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान, पंचायत अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।