
अध्यक्ष सर्वेश कुमार अर्कवंशी बोले — “तीन माह पहले मिला था आश्वासन, पर अब तक नहीं हुआ कोई कदम”
बैठक में दिव्यांगों ने तय की आगे की रणनीति, कहा—अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं
ब्यूरो अंशु वर्मा
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर खीरी) –
भारतीय दिव्यांग यूनियन के बैनर तले शनिवार को ब्लॉक बांकेगंज में दिव्यांग जनों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष सर्वेश कुमार अर्कवंशी ने की।
बैठक में उपस्थित दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए अर्कवंशी ने कहा कि, “हम सभी अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। लगभग तीन माह पूर्व 30 जून से 5 जुलाई तक इंदिरा पार्क, बड़ा चौराहा पर हमने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया था। उस दौरान हमने मुद्रा कार्ड, राशन कार्ड, आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने की मांग उठाई थी।”
उन्होंने बताया कि धरने के दौरान स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष समेत कई अधिकारियों ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे दिव्यांग समाज में गहरा आक्रोश और मायूसी व्याप्त है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन एक बार फिर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी और प्रशासन को जगाने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा।
बैठक में राजेश, रूबी खातून, हबीब, जान मोहम्मद, मिथलेश कुमारी, हाशिम सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने एकजुट होकर कहा कि दिव्यांग जनों के अधिकारों की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आवश्यक हुआ तो फिर से धरना स्थल पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।