प्रयागराज में मिर्जापुर जा रही क्रेटा कार अचानक धू-धूकर जली, फायर ब्रिगेड को पहुंचने में हुई मशक्कत, जाम से जनजीवन प्रभावित
ब्यूरो रवि शंकर गुप्ता
सादिका पवित्र – प्रयागराज, ।-
शुक्रवार शाम प्रयागराज के शास्त्री पुल पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मिर्जापुर बारात लेकर जा रही एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार दूल्हा और उसके परिवारजन समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि, हादसे के चलते पुल पर करीब एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा और फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, करेली निवासी अनस की क्रेटा कार को दूल्हे की बारात मिर्जापुर ले जाने के लिए बुक किया गया था। शाम करीब 6 बजे दूल्हा और परिजन कार से मिर्जापुर के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही कार शास्त्री पुल के बीच पहुंची, अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पल में पूरी कार आग की लपटों में समा गई।
आग लगते ही चालक अनस, दूल्हा और उसके परिवारजन तुरंत कार से उतरकर किनारे भागे और अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी। राहगीरों और अन्य वाहनों में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के कारण अलोपीबाग से शास्त्री पुल तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। टीम ने आग पर काबू पाकर कार को किनारे हटवाया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो सका।
दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि आग लगने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। कार को जब्त कर जांच की जा रही है।
