
इलाके में फैली सनसनी सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, — पहचान में जुटी पुलिस
संवाददाता
बरेली, – 26 जुलाई (Udaipur Kiran): उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर चौराहे के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में नशे की हालत में भटकता देखा गया था। कई बार वह सड़क किनारे बैठा मिला, लेकिन किसी ने उसकी हालत पर गंभीर ध्यान नहीं दिया।
बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने जानकारी दी कि शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में उसकी तस्वीरें भेजी गई हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है।