होटल में रखा सिलिंडर तेज धमाके के साथ फटने से आसपास अफरा-तफरी मच गई।
संवादाता (उ.प्र.) अलीगढ़ :- महानगर में रेलवे स्टेशन के सामने 10 अप्रैल तड़के तीन मंजिला रोशनी होटल में हुए भीषण अग्निकांड में जलकर एक युवक की मौत हो गई।
आग से होटल के साथ उसके बाहर बनीं पांच दुकानों का सामान भी जल गया।
करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद चार दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग का कारण होटल के पास रखे ट्रांसफार्मर से हुआ स्पार्क माना जा रहा है।
केला नगर निवासी शकील अहमद का सिविल लाइंस क्षेत्र में मधेपुरा तिराहा पर रोशनी होटल के नाम से होटल संचालित है।
तीन मंजिला भवन के भूतल पर रेस्टोरेंट है ऊपर के दो मालों पर दस कमरे हैं, होटल के बाहर पांच दुकानें हैं, वाकया 10 अप्रैल तड़के करीब सवा चार बजे का है, जब प्रतापगढ़ लक्ष्मणपुर पतुलकी निवासी संदीप गुप्ता ने होटल पहुंचकर दो दिन के लिए कमरा बुक किया। उन्हें होटल स्टाफ ने कमरा नंबर 11 आवंटित किया।
संदीप कमरे में चले गए। इसके करीब 15 मिनट बाद होटल से धुआं उठने लगा और आग की लपटों से होटल घिर गया इस दौरान होटल स्टाफ शाहरुख, रजमानी, रमजानी द्वितीय, राज आदि ने शोर मचाकर संदीप सहित अलग-अलग कमरों में ठहरे सभी नौ लोगों को बाहर निकाला फिर सबमर्सिबल पाइप व फायर सिलिंडरों से आग बुझाना शुरू कर दिया।
आग की शुरुआत प्रथम तल से हुई और धीरे-धीरे नीचे व दूसरे माले पर पहुंचने लगी।
सूचना पर इलाका पुलिस और चार दमकल पहुंच गईं। तभी संदीप कमरे में से अपना सामान लेने अंदर घुस गया जब दमकल कर्मियों को पता लगा कि एक युवक अंदर है और वह वापस नहीं लौटा है तो टीम अंदर गई। संदीप कमरे के एक कोने में बेहोशी की हालत में जला हुआ बैठा मिला। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
जहां कुछ देर में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इधर, करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका इस दौरान तेज धमाके के साथ एक सिलिंडर भी फटा, जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बना।
आग में होटल और उसमें रखा सामान जल गया, साथ में बाहरी हिस्से में बनी बेगमबाग के दीपक सैनी की चाय व मोबाइल फोन की दुकान, मधेपुरा के छोटेलाल की पराठे की दुकान, श्याम नगर के आशीष जैन की पान-गुटखा की दुकान, मधेपुरा के ही रामू वर्मा का ढाबा व उसमें रखा सामान भी जल गया, इस अग्निकांड में कई लाख के नुकसान का अनुमान है।
आग का मुख्य कारण होटल के पास रखे ट्रांसफार्मर से हुआ स्पार्क माना जा रहा है, जिसकी सच्चाई जांच के बाद ही उजागर होगी।
आग लगने से होटल में ठहरे एक युवक की मौत हुई है।
जिसके परिवार को पहचान के बाद सूचित कर दिया गया ,परिवार के आने पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
आग पर दमकलों के सहयोग से काबू पा लिया गया। -अमृत जैन, सीओ तृतीय/एएसपी