सेवा से समाज को जोड़ते स्वामी हरिनारायण महाराज, कम्बल वितरण से फैली नई उम्मीद शीतलता नहीं, संवेदना बांटी है स्वामी हरिनारायण महाराज ने: 200 परिवारों को राहत
🖊️ संवाददाता – शिवम शुक्ला
शंकरगढ़, प्रयागराज – रामवन आगमन मार्ग स्थित सीता पहाड़ी पर बुधवार को एक गरिमामयी सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश, सनातन रक्षा वहिनी एवं योगी सेवक व आरएसएस प्रदेश अध्यक्ष स्वामी हरिनारायण महाराज ने लगभग 200 कोल-भील आदिवासी परिवारों को कम्बल वितरित किए।
यह सेवा आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अतुल जी के पुत्र विशाल तथा ब्लॉक संघ कुशीनगर के जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख कप्तानगंज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ।
स्वामी हरिनारायण महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया और जनसुनवाई के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को भी सुना।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: प्रभुल्ल कुमार मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, राहुल सिंह, रोहित सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, गंगा सेविका शिवानी पटेल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप मिश्रा, सुग्रीप आदिवासी आदित्य, आयुष गुप्ता, लाला शुक्ला आदि शामिल रहे।
स्वामी हरिनारायण महाराज द्वारा समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए निरंतर किए जा रहे सेवा कार्यों की क्षेत्रीय जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
उनके प्रयासों से समाज में नवीन आशा, विश्वास और समरसता का संचार हो रहा है।
वे रैगर समाज के प्रमुख संतों में गिने जाते हैं, जिन्हें समाज के हर वर्ग में गहरा सम्मान प्राप्त है।
