एमएल पब्लिक स्कूल का छात्र बाइक से लौट रहा था, बगहा चौकी क्षेत्र में दबंगों ने रास्ता रोककर किया हमला; पुलिस ने तीन नामजद सहित कई अज्ञात पर दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू
संवाददाता – आलोपी शंकर शर्मा
मेजा (प्रयागराज)।- मेजा थाना क्षेत्र के बगहा चौकी इलाके में शनिवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां स्कूल से लौट रहे 17 वर्षीय छात्र पर कुछ युवकों ने रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पनासा निवासी कुनाल पांडे, जो एमएल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र हैं, छुट्टी के बाद अपने अध्यापक के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे बगहा चौकी क्षेत्र के पास पहुंचे, तभी कुछ युवकों ने उनकी बाइक रोक ली और लोहा रॉड से उन पर हमला बोल दिया। हमले में कुनाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों में अलंकृत पांडे (पिता ओमप्रकाश पांडे, निवासी बसही), हर्ष मिश्रा (पिता हरिशंकर मिश्रा, निवासी बसही) और अक्षत पांडे (निवासी घोड़ेडीह) के नाम सामने आए हैं। इसके अलावा कई अन्य अज्ञात युवक भी शामिल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल छात्र को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उसे प्रयागराज रेफर किया गया।
थाना प्रभारी दीनदयाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमले की वजह की जांच की जा रही है, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे अभिभावकों में भय का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।
