
विकास की नई राह पर शंकरगढ़: बारा करोड़ों रुपये की लागत से शुरू होने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास
संवाददाता – शिवम् शुक्ला
प्रयागराज, शंकरगढ़।- बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. वाचस्पति ने सोमवार को विकासखंड शंकरगढ़ में करोड़ों रुपये की लागत से शुरू होने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में क्षेत्र को विकास की नई दिशा देने का संकल्प दोहराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामसभा बड़गड़ी के मजरा रमना में सबरी माता आश्रम तक जाने वाले मार्ग के शिलान्यास से हुई। इसके बाद राम भवन तिराहा से सदर बाजार होते हुए रेलवे क्रॉसिंग तक सीसी रोड निर्माण का शिलान्यास किया गया। शंकरगढ़ नगर पंचायत कार्यालय परिसर में भी कई मार्गों के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुए।
इसी क्रम में रानीगंज क्षेत्र के चुंदवा गांव में सीसी मार्ग के शिलान्यास के दौरान विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार गांवों के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 और 10 में विधायक निधि से बनी सड़कों का विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर कृष्णा मैरिज गार्डन में विधायक डॉ. वाचस्पति का पारंपरिक स्वागत जलपान के साथ किया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधुपति, डॉ. विनोद त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल, विजय कुमार निषाद, मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, अखिलेश सिंह, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, रुद्र प्रताप मिश्रा, शेर सिंह, शैलेंद्र सिंह, रोहित केसरवानी समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।