
दीपों से सजा मेजा थाना परिसर, पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी पर रहकर मनाया त्योहार — बोले, जनता की सुरक्षा ही हमारी सच्ची पूजा
संवाददाता
मेजा, प्रयागराज।:- त्योहारों की रौनक भले ही घर-आंगन में दिखे, लेकिन मेजा थाने में इस बार दीपावली ड्यूटी के साथ सेवा भावना की मिसाल बन गई। थाना परिसर दीपों, झालरों और फूलों से जगमगा उठा था। पुलिसकर्मियों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और जनता की सुरक्षा का संकल्प दोहराया।
मेजा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने कहा —
“परिवार से दूर रहना आसान नहीं, लेकिन जनता की सेवा ही हमारा सच्चा धर्म है। पुलिस का धर्म है लोगों की रक्षा और शांति बनाए रखना — यही हमारी असली दीपावली है।”
उन्होंने बताया कि मेजा पुलिस ने त्योहार के दौरान पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई ताकि नागरिक निश्चिंत होकर दीपों का पर्व मना सकें।
थाना परिसर में पुलिसकर्मियों का उत्साह देखते ही बनता था — कोई दीप सजा रहा था, कोई सजावट में व्यस्त था, तो कोई ड्यूटी पर मुस्तैद था।
पुलिस बल के जवानों ने कहा कि भले ही वे अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता ही उनका परिवार है। “जनता सुरक्षित रहे, यही हमारे लिए सबसे बड़ा त्योहार है,” एक जवान ने मुस्कराते हुए कहा।
दीपों की रोशनी, मिठाइयों की खुशबू और वर्दी में कर्तव्यनिष्ठ मुस्कान ने मेजा थाने की दीपावली को खास बना दिया, रात देर तक थाना परिसर में दीपों की चमक और सौहार्द की गर्माहट बनी रही।