सोनभद्र से बालू लादकर पौसिया दुबे गांव पहुंचे थे चालक उमाशंकर; हादसे में ट्रेलर का इंजन झुका, बालू सड़क पर बिखरा — बड़ी दुर्घटना टली
संवाददाता – आलोपी शंकर शर्मा
मेजा प्रयागराज।- मेजा-कोरांव मार्ग पर शनिवार को पौसिया दुबे गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बालू से लदा ट्रेलर अचानक पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेलर का हाइड्रोलिक सिस्टम ऊपर उठाते समय शाकर टूट गया। बालू से भरा ट्रेलर पलटकर सड़क किनारे गिर पड़ा। सौभाग्य से चालक बाल-बाल बच गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

ड्राइवर उमाशंकर, जो सुरवा दलापुर गांव के निवासी हैं, ने बताया कि वे सोनभद्र से बालू लादकर पौसिया दुबे गांव स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर उतारने आए थे। बालू गिराने के दौरान जैसे ही हाइड्रोलिक उठाया गया, तभी अचानक शाकर टूट गया, जिससे ट्रेलर का पिछला हिस्सा एक ओर झुककर पलट गया।
हादसे में ट्रेलर का इंजन भी एक तरफ झुक गया और सड़क पर बालू फैल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि ट्रेलर पलटने के समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना जनहानि भी हो सकती थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेलर के पलटने से कुछ देर तक मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, जिसे बाद में ग्रामीणों की मदद से हटवाया गया।
घटना के बाद से चालक काफी डरा हुआ है, हालांकि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।
