
500 मीटर दूर भारत पेट्रोलियम पंप और 700 मीटर पर लक्ष्मी ऑटोमोबाइल्स डेलौहा – दोनों जगह बेधड़क बिना हेल्मेट मिल रहा पेट्रोल, बैनर तो लगे लेकिन सिर्फ दिखावे के; सवाल– प्रशासन की आंखों पर पट्टी क्यों?
सुरेश चंद्र मिश्रा
प्रयागराज (मेजा)।- सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार लाख दावे करे, लेकिन मेजा क्षेत्र की हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। थाना कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित भारत पेट्रोलियम पंप और 700 मीटर दूर डेलौहा स्थित लक्ष्मी ऑटोमोबाइल्स पर “नो हेल्मेट–नो पेट्रोल” का आदेश खुलेआम ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।
हालात यह हैं कि दोनों जगहों पर बड़े-बड़े बैनर तो जरूर लगे हैं, लेकिन उनका मकसद सिर्फ दिखावा भर रह गया है। बाइक सवार चाहे हेल्मेट पहनकर आएं या बिना हेल्मेट – कर्मचारियों के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता। पेट्रोल खुलेआम दिया जा रहा है।
सरकार का आदेश है कि बिना हेल्मेट किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा, ताकि लोग यातायात नियमों के प्रति सजग हों और सड़क हादसों पर रोक लगे। लेकिन मेजा में यह अभियान मज़ाक बनकर रह गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे इस तरह की लापरवाही यह दिखाती है कि जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति करते हैं। सवाल यह उठता है कि जब थाना कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर ही नियमों की धज्जियां उड़ रही हों तो बाकी क्षेत्रों में अभियान का हाल कैसा होगा?
स्थानीय युवकों का आरोप है कि यह लापरवाही न सिर्फ सरकार के आदेशों की अनदेखी है, बल्कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ भी है। अगर यही हाल रहा तो अभियान का असर कभी दिखाई नहीं देगा और सड़क हादसे घटने के बजाय बढ़ सकते हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन और पुलिस इस नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी या फिर सरकार का यह आदेश भी बाकी कई अभियानों की तरह फाइलों में धूल फांकता रह जाएगा।