रो – रो कर छात्रों का बुरा हुआ हाल अपने प्रिय अध्यापक के स्नेह और सम्मान की वजह
संवादाता (उ.प्र.) बस्ती :– बस्लेती जिले के हर्रैया तहसील के बसेवाराय में बने अटल आवासीय विद्यालय में घनश्याम कुमार नाम के प्राचार्य बच्चों को पढ़ाते थ, 6 अप्रैल को उनका रिटायरमेंट था।
वह अपनी तैयारी कर रहे थे और सामान की पैकिंग हो रही थी ,वहीं जब बच्चों को इसकी भनक लगी तो वह रोते हुए अपने गुरुजी के पास पहुंच गए।
बच्चों का कहना था कि उनके प्रिय शिक्षक उन्हें छोड़कर ना जाएं।
https://twitter.com/TaviJournalist/status/1776933983785247107?t=_0HgZGV2LfwggWtr4ihZZA&s=19
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कई छात्र प्रिंसिपल के गेट के पास खड़े हैं और रो रहे हैं, कई छात्रों का कहना था कि अगर उनके गुरु जी चले गए तो वह खाना पीना तक छोड़ देंगे।
खबर है कि रात में बच्चों ने मेस में जाकर खाना नहीं खाया तब प्रिंसिपल बच्चों से मिलने पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर मेस में ले गए और उनके साथ बैठकर खाना खाया।
बताया जा रहा है कि बच्चों की यह जिद है कि अगर उनके प्रिंसिपल का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया, तो वह खाना त्याग देंगे।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल घनश्याम कुमार के पैर पड़कर बच्चे रो रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘सर जी हमें छोड़कर यहां से मत जाइए’।
एक तरफ जहां स्कूल से शिक्षक नदारद मिलते हैं, कहीं शराब के नशे में स्कूल पहुंच जाते हैं, वहीं बस्ती जिले से सामने आई ये तस्वीर बदलाव की कहानी कह रही है।
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब टीचर के दूर जाने पर छात्र रोते दिखाई दिए हों।
इससे पहले भी एक शिक्षक के ट्रांसफर के बाद स्कूल के बच्चों ने रोते हुए अपने सर को विदाई दी थी।