खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला था 28 वर्षीय युवक का शव, सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान,अधिकारियों के आश्वासन पर दो दिन बाद हुआ लवायन नैनी घाट पर अंतिम संस्कार
ब्यूरो – रवि शंकर गुप्ता
प्रयागराज।करछना :- तहसील के अगुवईया गांव में शुक्रवार सुबह खेत में 28 वर्षीय रवि कुमार बिंद का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। शरीर पर गहरी चोटों के निशान देखकर साफ था कि युवक की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है। रवि घूरपुर थाना क्षेत्र के सुक्खू का पुरा का रहने वाला था।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान, थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां रिपोर्ट में सिर और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिलने से हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के ससुराल पक्ष पर संदेह जताया गया। थाना प्रभारी कौंधियारा कुलदीप शर्मा ने बताया कि मृतक के ससुर जमुना प्रसाद बिंद, अशोक कुमार, अमन, अनिल बिंद और दयाशंकर बिंद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शनिवार की शाम जब रवि का शव घर पहुंचा, तो गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के आंसू और चीखें सुन हर आंख नम हो गई। देखते ही देखते गांव में हजारों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे एसीपी अब्दुस सलाम खान और पुलिस टीम ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन तब तक नहीं माने जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
आखिरकार दो दिन बाद नायब तहसीलदार अनुग्रह नारायण सिंह के आश्वासन पर परिजनों ने रविवार को लवायन नैनी घाट पर रवि का अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने इस दौरान परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की मांग रखी।
ग्रामीणों ने कहा कि मामला प्रेम या आशनाई से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई धीमी है। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी न होने से गांव में गुस्सा और आक्रोश कायम है।
हर गली, हर चौपाल पर अब भी एक ही सवाल गूंज रहा है —
“रवि की गलती क्या थी?”
