गोला गोकर्णनाथ खीरी में अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत — बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की भावनात्मक पहल, समाज में पशु कल्याण और दया का संदेश दिया
ब्यूरो अंशु वर्मा
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।- राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक अनुकरणीय और भावनात्मक पहल करते हुए मृत गाय का विधिवत अंतिम संस्कार किया। यह घटना गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के अलीगंज तिकुनिया मार्ग के पास की है, जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई थी।
सूचना मिलते ही राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के निर्देशानुसार मृत गाय का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया ,इस अवसर पर बजरंग दल ब्लॉक अध्यक्ष गोल्ड मिश्रा बिजुआ, मंडल महामंत्री कमलजीत, मंडल उपाध्यक्ष आकाश कनौजिया, मंडल मंत्री हैप्पी गुप्ता, संयुक्त मंत्री छोटू भाई, विष्णु कश्यप ब्लॉक महामंत्री सहित पड़रिया तुला से सिनक्स इंडिया टीम अध्यक्ष कमल कटियार, अखिलेश कुमार एवं उनकी पूरी टीम मौजूद रही।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी जीवों के प्रति दया और संवेदना का भाव रखना प्रत्येक मानव का धर्म है। इस तरह की पहल समाज में पशुओं के प्रति करुणा और जिम्मेदारी का संदेश देती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बजरंग दल न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए भी निरंतर कार्यरत है।
राष्ट्रीय बजरंग दल की इस पहल की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के कदम समाज में पशु कल्याण की भावना को बढ़ावा देंगे और इंसान को जीव-जंतुओं के प्रति अधिक संवेदनशील बनने की प्रेरणा देंगे।
