प्रेमी की जमानत में प्रेमिका की हाथ का बहुत बड़ा रोल
संवाददाता ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने प्रेमिका की मौत मामले में जेल में बंद प्रेमी को जमानत दे दी है। प्रेमी की जमानत में प्रेमिका की हाथ का बहुत बड़ा रोल था। प्रेमिका की मुट्ठी ने भी मौत का राज खोल दिया।
दरअसल मामला नाबालिग गर्भवती की आत्महत्या से जुड़ा है। मामला विदिशा जिले के दीपनाखेड़ा पुलिस थाने का है। नाबालिग गर्भवती की आत्महत्या के मामले में उसके प्रेमी अमित साहू को पुलिस ने आरोपी बनाया था। मामले में आरोपी प्रेमी अमित साहू 10 जून 2024 से जेल में बंद था। पोस्टमार्टम के दौरान मृतका की मुट्ठी में सुसाइड नोट लिखा मिला था। हथेली पर मृतका ने पेन से अपने खुदकुशी करने का उल्लेख करते हुए अपने भाई की वजह से आत्महत्या करने का जिक्र किया था।
डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के दौरान हाथ पर लिखा सुसाइड नोट पढ़ा था। ग्वालियर हाईकोर्ट में प्रेमी की जमानत का आधार यही सुसाइड बना। इसी आधार पर हाईकोर्ट ने आरोपी प्रेमी को जमानत दे दी।
ये भी पढ़ें आधी रात गौशाला से 32 गाय चोरी