
20240310 191124
एक अनोखी शादी जो चर्चा का विषय बना हुआ है की रब ने बना दी जोड़ी आज यह बात रीवा शहर की रहने वाली संध्या जो 36 इंच की है और पांच फीट के लड़के से शादी किया
संवादाता (म.प्र.) जबलपुर :– दरअसल, आज की तारीख में कई लोग हाइट के नाम पर शादी तोड़ देते हैं, वहीं, रीवा की रहने वाली संध्या और प्रभात ने एक अच्छी मिसाल पेशा की है।
रीवा शहर की रहने वाली संध्या की हाइट बचपन में ही रुक गई थी,जो की 36 इंच से से आगे नहीं बढ़ पाई ,वह जबलपुर के खमरिया इलाके में लंबे समय से रह रही थी।
इसी दौरान प्रभात नामक युवक से उसे प्यार हुआ दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत कर रहे थे ,साथ ही समझ-बूझ रहे थे ,इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।
दोनों की शादी सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से जबलपुर शहर के हनुमानतल शिव मंदिर में हुई।
इस शादी समारोह में दोनों के नजदीकी लोग ही शामिल हुए हैं ,मंदिर में शादी से पहले दोनों की कोर्ट मैरिज करवाई गई, वहां इसका रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया है।
इसके बाद संध्या को कोई दिक्कत न हो, वहीं, प्रभात और संध्या इस शादी से काफी खुश हैं।
प्रभात वरमाला के दौरान ठेहुने पर बैठे थे , ठेहुने पर बैठकर उन्होंने संध्या के गले में वरमाला डाला है ,मंदिर में शादी के दौरान सारी रस्में निभाई गई हैं।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक अनोखी शादी की चर्चा है, यहां 36 इंच की दुल्हन की शादी पांच फीट लंबे दूल्हे के साथ हुई है।
दोनों एक-दूसरे से आठ साल से प्यार कर रहे थे, आठ सालों बाद इनके प्यार को मंजिल मिली है।
इस शादी की तस्वीर सामने आई है, छोटी दुल्हन बूगी वूगी की विनर रही है, शादी के बाद वह काफी खुश है।
इस शादी में परिवार के लोग ही मौजूद थे, अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं तो लोग कह रहे हैं कि रब ने बना दी है जोड़ी।