अध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज विषय पर आयोजित कार्यक्रम
टहरौली,झांसी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टहरौली द्वारा टहरौली तहसील सभागार मे आध्यात्मिकता द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की संरचना विषय पर किया संगोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार उपजिलाधिकारी टहरौली, तहसीलदार मदनमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश्वरीय स्मृति एवं राजयोग मेडिटेशन से शुरू किया गया। तत्पश्चचात सभी को सिस्टर बी के कल्याणी द्वारा बैच, तिलक लगाकर स्वागत सत्र संपन्न किया गया l कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी सिस्टर बी के चित्रा ने अध्यात्म द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा मनुष्य कभी धन से गरीब नही होता, परंतु विचारों की दरिद्रता ही सबसे बड़ी गरीबी है। आज मानव, बच्चे व्यसनों, बुराइयों की तरफ अग्रसर हो रहे है, मानव का चारित्रिक पतन हो रहा हैं l हम अपने खान पान, आस पास साफ सफाई, रहन सहन पर विशेष ध्यान दें तभी हम स्वस्थ स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है। गुरसरांय केंद्र प्रभारी सिस्टर कविता ने कहा आज सबसे ज्यादा युवा पीढी को जागरुक होने की आवश्यकता है, तभी यह भारत भूमि पुनः अपनी संस्कृति को सर्वोच्च और विश्व गुरु बना सकती है। सभी को स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत बनाने के लिए संकल्प भी कराये गए l उपजिलाधिकारी टहरौली, एडवोकेट राष्ट्रपाल सिंह यादव ने भी बहनो एवं संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा, स्कूल कॉलेज मे भी ऐसे अनेक प्रोग्राम करवाने और सहयोग देने की बात कही। इसी के साथ टहरौली केंद्र प्रभारी पूजा ने भी स्वास्थ्य संबंधी टिप्स देकर, राजयोगिनि दीदीयों का, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, उपस्थित पत्रकारों एवं अन्य नगर के गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत तहसील प्रांगण मे सभी ने मिलकर साफ सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।
उपजिलाधिकारी द्वारा सप्ताह मे कम से कम एक बार तहसील प्रांगण की सफाई का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम मे शिवमोहन खरे एडवोकेट, नरोत्तम शर्मा एडवोकेट, सुरेश साहू,हरीश सोनी, राजेंद्र सिंह पटेल, भानु प्रताप पटेल एडवोकेट, जितेंद्र पटेल, आशीष उपाध्याय, चंद्रभान सिंह एडवोकेट, बालाराम वर्मा एडवोकेट, राघवेंद्र रीछारिया, एडवोकेट, हरनारायां श्रीवास एडवोकेट, सुमित रतनाकर, आदित्य चौहान, पुष्पेंद्र कुशवाह,सुरेंद्र प्रजापति, पंचम सिंह यादव एडवोकेट, सत्येंद्र गोस्वामी, पर्वेश राजा एडवोकेट, राजीव, जाहर सिंह, बाबू सिंह, अमित शर्मा पत्रकार, राशि गुप्ता, संजीव बिरथरे, बजरंग दल समिति भूपेन्दृ चौहान, अरविंद यादवसीताराम, प्रदीप भाई, रामस्वरूप पटेल, रामकुंवर् पटेल, रामकुंवर् प्रजापति, मंजु आदि सहित दर्जनों सम्मिलित रहे l अन्त मे सभी को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।