राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी कामेश्वर पाठक की मौके पर ही मौत, नवाबगंज के लालगोपालगंज के रहने वाले थे; बड़ा बेटा पुलिस विभाग में तैनात
ब्यूरो रवि शंकर गुप्ता
सादिका पवित्र – प्रयागराज।- झूंसी क्षेत्र के सहसों–अंदावा मार्ग पर गुरुवार की दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी कामेश्वर पाठक (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवक घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, कामेश्वर पाठक, निवासी लालगोपालगंज पाठक का पूरा (थाना नवाबगंज), झूंसी के राधाकृष्ण मंदिर में पुजारी के रूप में सेवा दे रहे थे। गुरुवार दोपहर वे अपनी स्कूटी से किसी कार्य से निकले थे। जैसे ही वे रहीमपुर के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक उनकी स्कूटी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कामेश्वर पाठक सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने पुजारी कामेश्वर पाठक को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाइक सवार दोनों युवक उपचार के बाद अस्पताल से चले गए।
मृतक के परिजनों ने बताया कि कामेश्वर पाठक के दो बेटे और एक बेटी हैं। उनका बड़ा बेटा पुलिस विभाग में वाराणसी कमिश्नर के स्टेनो के पद पर कार्यरत है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सहसों–अंदावा मार्ग पर अक्सर वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और साइनबोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
