पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत, कार्यकर्ताओं में जोश
संवाददाता वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री द्वय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एयपोर्ट पहुंचे. जहां सभी ने पीएम का स्वागत किया।
बता दें कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 6611 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं. इसके पहले बनारस में पीएम मोदी का यह कार्यक्रम खिलाड़ियों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन फेस के स्पोर्ट्स इंडोर और आउटडोर स्टेडियम के सेकंड और थर्ड फेज का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस बड़े उपहार को लेकर बनारस के खिलाड़ी उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें थाने के शौचालय में फंदे से लटका मिला आरोपी का शव, पुलिस महकमे में हड़कंप