ओयो (OYO ROOM) ने अनमैरिड कपल्स के लिए नई चेक-इन पॉलिसी की शुरुआत की है। इस पॉलिसी के तहत अनमैरिड कपल्स को कमरा नहीं दिया जाएगा। फिलहाल यह नियम मेरठ में लागू
OYO की मदद से भारत के किसी भी शहर में सस्ता होटल ढूंढने में आसानी होती है. अब OYO ने एक बड़ा एलान किया है. कंपनी ने नियम बदल दिए हैं. अब तक OYO में उन कपल्स को भी आसानी से रूम मिल जाता था, जिनकी शादी नहीं हुई है, लेकिन अब इसका नियम बदल गया है. PTI के मुताबिक, बिना शादी किए अब कपल्स प्राइवेट टाइम गुजारने के लिए ओयो में रूम बुक नहीं करा पाएंगे. ये नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ से लागू होगा।
देना होगा शादी शुदा का प्रूफ
नई गाइडलाइंस के अनुसार, ओयो में रूम बुकिंग करने वाले सभी कपल्स को चेक-इन के दौरान अपने रिश्ते का वैलिड प्रूफ देना होगा. यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से की गई बुकिंग पर लागू होता है।
इस गाइडलाइन को फिलहाल मेरठ में OYO के पार्टनर होटल्स पर लागू किया गया है. रिपोर्ट में लोगों का हवाला देते हुए कहा गया है कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर, कंपनी इस पॉलिसी का और ज्यादा शहरों में विस्तार करने की योजना बनाएगी. रिपोर्ट में ओयो का हवाला देते हुए कहा गया है कि नई पॉलिसी ट्रैवल बुकिंग कंपनी की पुरानी धारणाओं को बदलने और खुद को परिवारों, छात्रों, बिजनेस, धार्मिक और सोलो ट्रैवलर के लिए सुरक्षित बनाने के लिए ब्रांड की पहल है।
कंपनी का प्लान
कुछ लोगों ने अविवाहित कपल्स को होटल में रूम न देने की अपील की थी. कंपनी की नई पॉलिसी का मकसद अपने ग्राहकों को लंबे समय तक ठहरने और दोबारा बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करना है. कंपनी ग्राहकों का विश्वास बढ़ाना चाहती है।
ओयो ने पैन इंडिया पहल शुरू की है, जिसमें पार्टनर होटल और पुलिस के साथ सुरक्षित हॉस्पिटैलिटी पर सेमिनार शामिल हैं. इस पहल के माध्यम से, यह उन होटलों को ब्लैकलिस्ट कर रहा है जो कथित तौर पर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं और OYO ब्रांडिंग का इस्तेमाल करने वाले अनऑथराइज्ड होटल्स के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।