
सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं: श्रीमती रुपाली द्विवेदी
स्वास्थ्य अधिकारी ने किया शहरी स्वच्छता का निरीक्षण
सिंगरौली। स्वच्छ भारत अभियान की नोडल एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती रूपाली द्विवेदी द्वारा शनिवार को शहरी स्वच्छता का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ने जुड़वा तालाब स्थित शौचालय में समुचित सफाई ना होने ,कलेक्ट्रेट परिसर के शौचालय के जांच के दौरान बंद होने की स्थिति में संचालन करने वाली संस्था सुलभ इंटरनेशनल को नोटिस दिए जाने का निर्देश जारी किया।
उन्होंने ने वार्ड 41 के मुख्य रोड,नालियों की सफाई के निर्देश संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को दिए। तत्पश्चात गनियारी में स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन प्लांट का निरीक्षण करते हुए कचरे की प्रोसेसिंग,एमआरएफ यूनिट, गीले एवं सूखे कचरे का प्रसंस्करण के संचालन का जायजा लेते हुए शत प्रतिशत कचरा पृथकीकरण व एकत्रीकरण हेतु निर्देश दिया गया उन्होंने कचरा संग्रहण वाहनों की संख्या बढ़ाने हेतु संबंधित संविदाकार को आदेशित किया। निरीक्षण में सीटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह,इंडिपेंडेंट इंजीनियर भूपेश राणा,स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी सहित स्वच्छता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।