बिजना से खजराहा जाने वाली सड़क पानी के बहाव से कटी, आवागमन पूर्ण रूप से बंद
संवाददाता उ प्र झांसी: झांसी जिले में हुई मूसला धार वर्षा से पूरे जिले में बरसात का पानी ही पानी दिखाई दिया है वहीं विकास खण्ड बंगरा के अंतर्गत आने वाले बिजना और खजरहा में हुई वर्षा से बिजना का नाला उफान पर आ गया नाला का बहाव इतना तेज था की जो सड़क पर पुल बना था वह भी कट गया और सड़क भी काफी कट गई सड़क कटने के कारण बिजना और खजरहा की सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन से आगमन पूरी तरह बंद किसी व्यक्ति को बीमारी या किसी महिला की डिलीवरी के लिए महिला को अस्पताल नहीं पहुंचा जा सकता क्योंकि सड़क पूरी तरह से कट चुकी है आगमन पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है वही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पूरी तरह से धवस्त्र हो चुकी है अगर कोई इमरजेंसी हुई तो कहां जाएंगे ग्रामीण कोई भी सामान लेने नहीं जा सकते है वही ग्रामीणों का कहना हैं की शासन प्रशासन को जल्द से जल्द सड़क ठीक करवानी चाहिए।
ये भी पढ़ें Goa में 20वीं समुद्री राज्य विकास परिषद का समापन