
मांडा क्षेत्र के बहेलियापुर गांव में सुबह आठ बजे मिला शव, चौकी प्रभारी ने कराया पोस्टमार्टम — माता-पिता की पहचान के प्रयास जारी
प्रयागराज, मांडा।:- प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के बरहा कला ग्राम पंचायत के बहेलियापुर इलाके में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। स्थानीय लोगों ने बेलन नहर में एक नवजात शिशु का शव बहते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। घटना की सूचना पाकर डिघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शहर भेजा। प्रारंभिक अनुमान है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद ही नहर में फेंक दिया गया होगा। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस शिशु के माता-पिता का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताया और कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उनका मानना है कि ऐसे मामलों में माता-पिता की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और दोषियों को कानून के कटघरे में लाने का प्रयास जारी है।
बायन: संवाददाता: सुरेश चंद्र मिश्रा, मांडा (प्रयागराज)
बहेलियापुर इलाके में मिली यह घटना स्थानीय लोगों के लिए सदमे जैसी है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अमानवीय कृत्यों से समाज में भय और आक्रोश फैलता है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शिशु के माता-पिता का पता लगाकर उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा।