कावड़ यात्रा आयोजन समिति ज़िला सिंगरौली ने किया आयोजन की समीक्षा
संवादाता (म.प्र.) सिंगरौली :- आयोजन समिति के द्वारा आयोजन के पश्चात आज समीक्षा बैठक बुलायी गई जिसके माध्यम से पिछले पंद्रह दिन की तैयारी एवं आयोजन दिवस की समीक्षा किया गया
सभी समिति पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्ययो ने अपने अपने विचार रखे जिस कड़ी में माडा जनपद सदस्य रणधीर सिंह जी ने आयोजन के सफलता की सभी को बधाई दिया और आगामी वर्ष में यह आयोजन व्यापक स्तर पर आयोजित हो इसके लिए अनेकों सुझाव दिया
आयोजन समिति के स्तंभ बी यन त्रिपाठी जी का सभी युवक को मार्गदर्शन पूरे आयोजन के दौरान प्राप्त हुआ आज समीक्षा बैठक में भी आपने अपने विचार रखते हुए कांवड यात्रा की छोटी छोटी कमियों को गिनाते हुए उसे दूर करने की सलाह दिया ।
समीक्षा बैठक में आगामी वर्ष के लिए अनेकों सुझाव आए जिसको अमल में लेन हेतु समिति के सक्रिय सदस्य मुकेश शर्मा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है
अगले वर्ष सावन महीने के पहले सोमवार को कांवड यात्रा का आयोजन होना तय हुआ है है एवं अगले वर्ष से बृहद स्तर पर भंडारे (महा प्रसाद) का वितरण कराया जायेगा इस पर भी चर्चा हुआ जिसका सार निकल कर आया है कि अगले वर्ष भंडारे की संपूर्ण जिम्मेदारी देशी चूल्हा फ़ैमिली रेस्टोरेंट एवं सरोवर रेस्टोरेंट के द्वारा स्वयं के व्यय पर किया जायेगा ,भंडारे हेतु समाज से , या व्यापारी बंधुओं से यदि सहयोग मिला उसका भी उपयोग भंडारे में किया जाएगा ।
आज की बैठक में प्रमुख रूप मृतुंजय सिंह , राजेश दुबे जी ,मिथिलेश मिश्रा, ॐप्रकाश शाह ,खगेन्द्र कुमार द्विवेदी,योगेश पांडेय, धनजय शाह, सतीश सिंह , सुनील सेन , पुष्पेन्द्र सिंह , पिंटू सोनी, मनहर सिंह, दीपक दुबे,सतेंद्र सिंह गहरवार ढेका, सतेंद्र सिंह आवास , रवि राजपूत, संदीप चंदेल ,सुनील सेन , शिव वर्मा , अंकुर सोनी, प्रवीण सिंह चंदेल , प्रकाश सिंह , पिंटू सोनी , राजू गुप्ता ,शुभेंद्र सेन , अभिजीत द्विवेदी, डब्बू सिंह ,राणा प्रताप सिंह , हिमांशु सिंह , शास्त्री संदीप पांडेय , पत्रकार अजय शर्मा के साथ साथ बबलू सिंह की उपस्थिति में समीक्षा एवं अगली योजना बैठक संपन्न हुई है