आरएलआई विंध्याचल में ‘कोर वैल्यू – कस्टमर फोकस एंड एजिलिटी’ पर प्रेरक सत्र का आयोजन
आरएलआई विंध्याचल में 15 सितम्बर 2025 को ‘कोर वैल्यू – कस्टमर फोकस एंड एजिलिटी’ विषय पर एक प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र सुनील कुमार, पूर्व कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लिमिटेड) व पूर्व परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) द्वारा लिया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) संजीब कुमार साहा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण – ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) एवं राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि भी सत्र में शामिल हुए। इस अवसर पर एच.पी. देवांगन, उप महाप्रबंधक (वीएसआर ओवरहालिंग) एवं सितंबर माह हेतु नामित ‘कोर वैल्यू चैंपियन’ (कस्टमर फोकस एवं एजिलिटी) भी उपस्थित रहे।
सुनील कुमार, पूर्व कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लिमिटेड) व पूर्व परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ने अपने संबोधन में विंध्याचल में बिताए गए अपने अनुभवों को साझा करते हुए ऐश पाइप लीकेज, मल्टी-यूनिट ट्रिपिंग्स एवं ऐश डाइक ब्रेच जैसी चुनौतियों का समाधान करने की प्रेरक कहानियाँ सुनाईं। उन्होंने दीर्घकालिक ग्राहक संबंधों को पोषित करने और कर्मचारियों को प्रतिस्पर्धियों के प्रति सजग एवं चुस्त बने रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की कोर वैल्यूज़ को आत्मसात करना व्यक्तिगत व संगठनात्मक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देता है।
सत्र के दौरान नवनीत कुमार, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन), आशीष अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), अब्दुल नदीम, अपर महाप्रबंधक (ईएमडी) सहित अन्य अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और सुनील कुमार के नेतृत्व की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन रंजीत चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक (वीएसआर ओवरहालिंग) एवं धन्यवाद ज्ञापन रत्नाकर, अपर महाप्रबंधक (वीएसआर ओवरहालिंग) द्वारा किया गया। यह सत्र एनटीपीसी विंध्याचल में उत्कृष्टता, ग्राहक केंद्रितता एवं संगठनात्मक एजिलिटी की संस्कृति को और सशक्त बनाने वाला साबित हुआ।
