
1- गृहक्लेश बना खूनी संघर्ष: मथुरा में व्यापारी ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी कर ली खत्म
2- घर बना मातम का मंजर: बेटे के सामने पिता ने किया खौफनाक कांड, मां जिंदगी की जंग में
मथुरा (सुरीर)। – घरेलू कलह ने एक खुशहाल परिवार को झकझोर कर रख दिया। टैंटीगांव कस्बे में एक व्यापारी ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद की कनपटी में तमंचा सटाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक मंजर का गवाह बना उनका 17 वर्षीय बेटा, जो मां को खून से लथपथ हालत में बचाने दौड़ा था, लेकिन तब तक पिता ने खुद को खत्म कर लिया।
घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। कस्बा टैंटीगांव निवासी सौदान सिंह (50) की बाजार में ‘रमन इलेक्ट्रॉनिक्स’ नाम से दुकान है। वे अपने परिवार के साथ दुकान के पीछे बने मकान में रहते थे।
जानकारी के अनुसार, दोपहर को सौदान सिंह का पत्नी राजकुमारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आवेश में आकर उन्होंने तमंचे से पत्नी के पेट में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बाहर दुकान पर बैठा उनका बेटा मौसम (17) अंदर दौड़ा। उसने देखा कि मां आंगन में खून से लथपथ पड़ी हैं और पिता हाथ में तमंचा लिए खड़े हैं।
बिना कुछ कहे मौसम मां को खींचकर अंदर कमरे की ओर ले जाने लगा, तभी दूसरी गोली चलने की आवाज आई। मौसम घबरा गया और बाहर जाकर पड़ोसियों को बुलाया। जब लोग अंदर पहुंचे, तो देखा कि सौदान सिंह की भी गोली लगने से मौत हो चुकी थी।
दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सौदान सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल राजकुमारी का इलाज मथुरा के हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में जारी है।
थानाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा और सीओ मांट गुंजन सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गृहक्लेश का प्रतीत हो रहा है। जांच जारी है।
मुख्य बिंदु:
पति-पत्नी के विवाद ने ली एक जान, दूसरी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही
बेटे के सामने हुआ खौफनाक घटनाक्रम, सदमे में पूरा परिवार
पुलिस को घटनास्थल से तमंचा बरामद, मामले की जांच जारी