बेरी ग्राम पंचायत में हृदयविदारक घटना — पाँच साल के बेटे की आंखों के सामने माँ की मौत, पुलिस कारणों की तलाश में जुटी
संवाददाता
प्रयागराज, कोरांव।:- एक मासूम बच्चे की मासूमियत उस वक्त खामोश हो गई, जब उसने अपनी माँ को फांसी के फंदे से झूलते देखा। कोरांव थाना क्षेत्र के बेरी ग्राम पंचायत में शुक्रवार शाम घटित यह घटना पूरे इलाके को दहला गई। घर के अंदर एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए।
मृतका की पहचान आरती (25 वर्ष) पत्नी सूरज उर्फ चमनलाल वर्मा निवासी बेरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरती का पांच वर्षीय बेटा खेलते-खेलते कमरे में गया तो उसकी नज़र माँ पर पड़ी। वह माँ को फंदे से लटका देख चीख पड़ा और दौड़कर पिता सूरज को बुलाया।
सूरज घर पहुंचा तो सामने आरती का निर्जीव शरीर झूल रहा था। उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उसने तुरंत मायके वालों को सूचना दी।
आरती का मायका इटवा गांव में है, जहाँ से परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुँचे। पूरा घर मातम में डूब गया। आरती के गोद में आठ माह की एक नन्ही बच्ची भी थी, जो अब माँ के बिना अनजान सी दुनिया को निहार रही है।

सूचना मिलते ही कोरांव थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि “प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सुसाइड के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। हर पहलू पर जांच की जा रही है।”
गांव के लोगों के अनुसार, आरती स्वभाव से शांत और हँसमुख थी। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि वह खुद अपनी जिंदगी खत्म कर सकती है। बच्चे की चीखों और पति के आर्तनाद से माहौल गूंज उठा, इस घटना ने सबको झकझोर दिया है — एक माँ का साया दो मासूम बच्चों के सिर से उठ गया, और पीछे रह गईं सिर्फ़ सवालों से भरी चुप्पियाँ।
