 
        सहायक पुलिस कमिश्नर एस.पी. उपाध्याय ने दिखाई हरी झंडी, कहा — “सरदार पटेल के आदर्शों से ही मजबूत होता है भारत का लोकतांत्रिक ढांचा”
संवाददाता – आलोपी शंकर शर्मा
मेजा, प्रयागराज।- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को मेजा कस्बे में ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मेजा पुलिस द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स और रॉकेट स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सहायक पुलिस कमिश्नर (एसीपी) मेजा एस.पी. उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर इस एकता दौड़ की शुरुआत की। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के एकीकरण में जो ऐतिहासिक योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके आदर्श और दूरदर्शिता ही आज के भारत की नींव हैं।
कार्यक्रम में मंच प्रभारी मेजा रोशन सिंह, स्थानीय पुलिसकर्मी, एनसीसी प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। एकता दौड़ का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
दौड़ के समापन पर देशभक्ति गीतों की गूंज के बीच प्रतिभागियों को सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर आधारित संदेश दिए गए। मेजा पुलिस ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में एकता और सामूहिकता की भावना को सशक्त करने का संदेश दिया।

 
         
         
        