पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल थाना क्षेत्र के कुछ दूरी पर होता रहा व्यापार नहीं लगी पुलिस को भनक तक
संवाददाता ( म.प्र.) मऊगंज :- एक तरफ राज्य सरकार पुलिस के कार्यवाही की सराहना करते नहीं थक रही है , वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नृत्व में नवीन जनपद मऊगंज पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़ा हो गया और जनता के बीच में अजब गजब चर्चा का विषय बन गया है।
मऊगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के लाख प्रयास के बाद भी नशें के कारोबार में कोई कमी नहीं पाई गई ।
बताते चलें नवीन जनपद मऊगंज जिला थाना के चन्द दूरी पर महिलाएं का गिरोह खुलेआम नशें का व्यापार में लिप्त थी लेकिन पुलिस थाना पर किसी को भनक तक नहीं पहुंच पाया आखिर क्यों जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ।
जनता पुलिस के चौकसी पर सवाल उठाने लगे और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता में आए गए आखिर यही स्थिति रही तो बच्चों का भविष्य और नौजवानों का क्या होगा ।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के दिशा-निर्देश जिले भर में चलाए जा रहे हैं अभियान पर एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन पर जगह जगह नशें के कारोबार के ठीक ने पर दबीश दिया गया लेकिन बहुत प्रयास के बाद मऊगंज नगर में चर्चित जलेबियां के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर गांजा बरामद किया है।
अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचते समय दो महिलाएं को हिरासत में ले लेकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई किया, एवं हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दिया है।
मऊगंज की चर्चित जलेबियां के ठिकाने पुलिस ने दो महिलाएं गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया और एक अन्य महिला को भी हिरासत में ले लिया पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया है। जिसकी बाजारु कीमत लगभग 28 हजार रुपए की बताया गया है।
पहली बार पुलिस के हाथ लगी जलेबियां तस्कर
मऊगंज नगर चौक मोड़ पर स्थित खुले आम आसमान के नीचे वर्षों से नशें का कारोबार संचालित करने वाली जलेबियां पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हुए हैं , जलेबियां के ठिकाने पर पहली बार पुलिस ने दबिश देकर सफलता प्राप्त किया है ।
आखिरकार पुलिस ने जलेबियां केवट पति संगम लाल केवट चक मोड़ वार्ड क्रमांक 2 मऊगंज प्रेमवती केवट पति जगदीश केवट वार्ड 2 चाक मोड़ से मऊगंज पुलिस हिरासत में लिया है ।