मऊगंज नवीन जिला में उच्च अधिकारीयों के आदेश की खुलेआम उड़ाई गई धज्जियां नहीं है कई आला अधिकारियों को परवाह
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- मऊगंज नवीन जिले में 13 तारीख को मऊगंज कलेक्टर सभागार में जिला शांति समिति की बैठक हुई थी, जिसमे जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा त्योहारों को लेकर चर्चा की गई, लोगो ने अपनी अपनी समस्या बताई।
मऊगंज जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अवगत कराया की जहा मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा वहा साफ सफाई लाइट की व्यवस्था पानी की व्यवस्था कराई जाए।
लेकिन आज मऊगंज थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नायब तहसीलदार श्यामलाल मोगरे थाना प्रभारी अनिल काकडे ने मोहर्रम के त्योहार को लेकर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई तो ताजियादारो ने बताया की आज मेरा आलम निकलना है, लेकिन ना तो कोई साफ सफाई ना ही लाइट की व्यवस्था की गई है।
वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद साहिल असलम अन्नु खान ने बताया की हमने मऊगंज नगर परिषद सीएमओ को आवेदन दिया था की वार्ड क्रमांक 5,6,7,10 में साफ सफाई लाइट जहा गड्डे है वहा पर मोरम डाल कर गड्डे को बंद किया जाय।
वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद साहिल असलम अन्नु वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अली अहमद ने कहा की अगर साफ सफाई लाइट की व्यवस्था नहीं की गई तो हम धरने में बैठेंगे।
नायब तहसीलदार ने बिजली से संबधित समस्याओं का निराकरण करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी AE कुंवर प्रताप सिंह निर्देश दिए,और नगर परिषद से जुड़ी कई समस्याएं सामने आई ,जिसे तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जायगा।