यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दिए पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर द्वारा दिए गए कड़े दिशा-निर्देश
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- रोज के खरीदारी करने वाले व्यक्ति पर गिरी गाज साथ में व्यापारी पर भी लग सकता है जुर्माना जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के रीवा मऊगंज नवीन जनपद जहां नए पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। जिसके चलते मऊगंज थाना के प्रभारी अनिल काकडे ने अपने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए दुकानों के सामने खड़ी मोटरसाइकिल पर चलानी कार्यवाही किए और दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहां अगर दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ी पाई जाती है तो आप पर भी जुर्माना लगाया जाएगा ।
बताते चलें सड़क निर्माण के अधूरे कार्य के कारण दुकानदारों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है और रोज के खरीदारी करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके चलते मोटरसाइकिल खड़ी करने पर यातायात व्यवस्था बेपटरी हो जाती है और जाम की स्थिति बन जाती है , जिसके कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है ।
सड़क निर्माण कार्य शुरू तो बहुत तेजी के साथ किया गया था , जिसके चलते बहुत से मकानों को जमींदोज भी कर दिया लेकिन उसके बाद भी सड़क निर्माण अधूरा ही रह गया। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल द्वारा जनता को मिली आश्वासन पर नहीं खैर उतर पाए भाजपा विधायक जिसके चलते आए दिन आम जनमानस एवं दुकानदारों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।