राष्ट्रीय पोषण माह में क्विज़ प्रतियोगिता के साथ खान पान में परिवर्तन एवं जागरूकता से भगाए कुपोषण परियोजना अधिकारी निर्मला शर्मा
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- मध्यप्रदेश सरकार बाल विकास द्वारा राष्ट्रीय पोषण की तहत नवीन जनपद मऊगंज में पोषण माह का शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय में क्विज़ प्रतियोगिता के साथ किया गया शुभ आयोजन जिसमें बहुत से लड़िकयों ने क्विज़ प्रतियोगिता में ली भाग
राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत नवीन जनपद मऊगंज में पोषण माह का भव्य आयोजन किया गया ।
0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में सही समय पर खान-पान एवं जन्म के समय स्तनपान हो तो उन बच्चों के मस्तिष्क का सही विकास संभव होता है।
यह बात जिला एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला शर्मा ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता संबंधी शिविर को संबोधित करते हुए कही। 
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालिकाओं के साथ प्रश्न भी किए गए जिसमें विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला शर्मा ने राष्ट्रीय पोषण माह में उपस्थित बालिकाओं से सीधे बातचीत में उन्हें जागरूकता संबंधी संदेश दी एवं क्विज़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
पोषण माह प्रदर्शनी जागरूकता संबंधी शिविर तथा स्वस्थ बालिका प्रतिस्पर्धा के साथ किया गया है।
प्रतिभागियों की चार टीम बनाई गई चारों टीम में पांच पांच बालिकाएं सम्मिलित थी प्रत्येक टीम से 10-10 सवाल पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित पूछे गए जिससे टीम ए प्रथम टीम सी द्वितीय तथा टीम बी तृतीय श्रेणी में रही विजेता टीम की बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य , महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक , विकासखंड समन्वयक तथा कॉलेज में अध्यनरत बालिकाएं उपस्थिति रही ।
