क्षतिग्रस्त रोड की वजह से राहगीरों को परेशानी एवं घंटों घंटों लम्बा जाम फिर भी नहीं पड़ रही उच्च अधिकारियों की नज़र
संवादाता (म.प्र.) रीवा मऊगंज :- नवीन जनपद मऊगंज में क्षतिग्रस्त रोड से आवागमन पर कठिनाइयों का भारी सामान करना पड़ रहा है ।
राहगीरों को एवं उच्च अधिकारियों को भी लेकिन फिर भी नहीं पड़ रही है नज़र उच्च अधिकारीयों की आखिरी क्या है वजह राहगीरों की परेशानी एवं घंटों घंटों लम्बा जाम को किया जा रहा है ,अनदेखा
बताते चलें मऊगंज भाटी रोड सीधी रोड के रास्ते में इतना बड़े गड्ढे दे रहें राहगीरों को लम्बे अनहोनी का संकेत बड़े वाहनों को भी आवागमन में परेशानी फिर भी उच्च अधिकारी द्वारा किया जा रहा है ।
अनदेखा नहीं हो रही है मरम्मत आखिर क्या है ? वजह
बाहुबली ठेकेदारों के सामने एक नहीं चल पा रही है जिलाधिकारी महोदय एवं क्षेत्रीय नेताओं का आखिरी बाहुबली ठेकेदारों को संरक्षण प्रदान करने वाले कौन हैं।
जनता को हो रही है परेशानी को ना जिला प्रशासन ना ही क्षेत्रीय नेता मदद करने विफल
अब देखना है की खबर प्रकाशित होने पर उच्च अधिकारियों की नज़र जनता के साथ हो रही ठेकेदारों द्वारा लापरवाही पर कार्यवाही होती है, या जनता के साथ हो रही तकलीफों को अनदेखा किया जाएगा।