तालीबान सजा देने वाले दो आरोपी में से एक अब तक पुलिस के पहुंच से बाहर जनता में दहशत का माहौल
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- नवीन जनपद मऊगंज में पुलिस बल से बेखौफ अपराधी अपराध को दे रहें अंजाम जी हां हम बात करें है नवीन जनपद मऊगंज में जहां बेखौफ अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं एक तरफ से पुलिस बल को खुलेआम चुनौती

मऊगंज पन्नी पथरिया में एक नाबालिग युवक के साथ दो अपराधी ने बेखौफ होकर तालीबानी की तरह बंधक बना कर बेरहमी के साथ पिटाई की है ।
जनता मे दहशत का माहौल जानकारी के अनुसार बताते चलें मऊगंज से 3 तीन किलोमीटर के दूरी पर स्थित पन्नी पथरिया मोड़ पर एक नाबालिग युवक आयुष चतुर्वेदी (16) पुत्र रजनीश चतुर्वेदी निवासी पन्नी मोड़ का है बताया जा रहा है की हार्डवेयर सहित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान संचालित करता है अपने पिता के गैरमौजूदगी पर कभी कभार दुकान में बैठता है ।
आरोपी द्वारा कुछ दिन पहले दुकान में किसी सामान लेने गए थे पर आयुष चतुर्वेदी ने सामान उधार देने से मना कर दिया था जिसके चलते बात उन्हें नागवार लगी और बेइज्जती महसूस हुआ जिसके कारण बेखौफ अपराधियों के आंखों में आयुष चतुर्वेदी किरकिरी बना हुआ था और सही मौके की तलाश मिलते ही आयुष चतुर्वेदी को आरोपी सोनू खां उर्फ सलीम खां (१९) पिता आशिक खां एवं पथिरहा निवासी यश पाण्डेय उर्फ फुल्ला (१९) ने मिलकर घर पर मिलने के बहाने जाकर उसको अपने साथ सेलार नदी के पास ले जाकर तालीबानी की तरह बंधक बनाकर बेरहमी के साथ पिटाई किया जब तक पूरा शरीर जख्म से लाल नहीं हुआ ।
उधार सामान ने देने पर नाबालिग युवक आयुष चतुर्वेदी को मिली तालीबानी सजा पीड़ित आयुष के पिता ने बताया दर्दनाक घटना की वजह दर्द से कराह रहा आयुष दो आरोपी में से एक आरोपी अब तक फरार पीड़ित के पिता के कथित तौर पर आरोपी द्वारा छात्राओं के साथ भी मारपीट कर चुका है ।
जिले में शातिर अपराधियों द्वारा नाबालिग युवक को बेरहमी के साथ दी तालीबानी सजा पीड़ित के शिकायत के अनुसार पुलिस बल में अफरातफरी का माहौल बना जिसके चलते अनन फनन में तत्कालीन कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया लेकिन एक अब तक फरार है गिरफ्तार आरोपी पर बिगत 3 वर्षों से अपराध में सक्रिय भूमिका पाई गई है, जिसके गैंग में एक दर्जन से ज्यादा युवक शामिल हैं अपराध करने के बाद नाबालिग होने का भरपूर फायदा मिलता रहा पर अब वह बालिका हो गया है ।
अब तक आधा दर्जन से ज्यादा मामले उसके ऊपर दर्ज हो चुके थे आठ माह पूर्व मऊगंज कालेज आ रही दो छात्राओं के साथ पथरिहा गांव के समीप मारपीट किया गया था जिस पर मामला दर्ज हुआ था । फरार आरोपी यश पाण्डेय उर्फ फुल्ला का तलाश में जुटी थाना मऊगंज पुलिस
