एसडीओपी सचि पाठक के नेतृत्व में युवाओं को दिया नशामुक्ति का संदेश
संवाददाता – मुस्ताक अहमद
मऊगंज, मध्यप्रदेश: मऊगंज पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत एक विशेष हस्ताक्षर अभियान एवं मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन एसडीओपी मऊगंज सचि पाठक के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में जागरूक करना रहा। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं ने नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ ली और हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में लड़कों के लिए 1600 मीटर और लड़कियों के लिए 800 मीटर की दौड़ आयोजित की गई।
लड़कों की दौड़ में पंकज पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, लड़कियों की दौड़ में माही गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर टीआई गिरीश धुर्वे, एसआई बी.सी. विश्वास, एएसआई अजय पांडेय, छोटू सिंह नरवरिया, विमल कुशवाहा, भीम सिंह देवड़ा सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डीके फिजिकल एकेडमी एवं आरमी फिजिकल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
यह आयोजन न सिर्फ युवाओं को नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करने में सफल रहा, बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
