अपोजीशन लीडर श्री माता प्रसाद पांडेय ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को इटवा सपा पार्टी कार्यालय पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
इटवा: समाजवादी पार्टी कार्यालय इटवा पर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय जी ने देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि भारत की एक अपूर्ण क्षति हुई है जो महान अर्थशास्त्री थे इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान, झुल्लूर मिश्रा, महेंद्रपाल यादव, परशुराम यादव, कार्यालय प्रभारी अब्दुल लतीफ, रशीद राइनी, राजकुमार मिश्रा, रियाज अहमद आदि लोग लोगों के साथ पार्टी के कई कार्यकर्तागण की उपस्थिति रही
