बसहरा गांव में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर दी वारदात को अंजाम, परिजनों की नींद टूटी तो घर बिखरा मिला — मेजा पुलिस ने जांच शुरू की
संवाददाता सुरेश चंद्र मिश्रा
मेजा (प्रयागराज)। :- मेजा थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर करीब 7 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखी नकदी और कीमती आभूषण समेटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह होने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, बसहरा गांव निवासी जगदीश प्रसाद यादव पुत्र विजय कुमार यादव का परिवार शुक्रवार रात भोजन के बाद घर के अंदर अलग-अलग कमरों में सो गया था। इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी में रखे करीब 50 हजार रुपए नकद और लगभग 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए।
सुबह जब परिजन उठे तो मुख्य दरवाजा खुला पाया। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ देखकर वे सन्न रह गए। तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पूरे गांव में चोरी की खबर फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही मेजा पुलिस की (112)डायल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बाद में परिजनों की तहरीर पर मेजा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह स्वयं पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया और अभियोग दर्ज कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, वे मूल रूप से हंडिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पिछले पांच वर्षों से बसहरा गांव में मकान बनाकर रह रहे हैं। चोरी की इस बड़ी वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
मेजा पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
