जेठ और पति के मामा पर जिला महिला थाने में मारपीट कर उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया
संवाददाता उ.प्र. बहराइच: जिले में बौंडी थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक ने अपने पति, जेठ और पति के मामा पर जिला महिला थाने में मारपीट कर उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।
महिला दरोगा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
अमेठी जिले के खौपर गुरुदत्त गढ़ सवानगी निवासी बौंडी थाने में दरोगा के पद पर तैनात है। उनकी शादी 2011 में खौपर गुरुदत्त गढ़ सवानगी निवासी दुर्गा प्रसाद यादव से हुई थी, उनके आठ वर्ष का बेटा आयुष है।
पति व जेठ कृष्ण कुमार यादव, उनका मामा रमाकांत शादी के बाद से ही मारपीट कर उत्पीड़न कर रहा था उसे कम दहेज का ताना दिया गया।
उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक भर्ती निकलने पर पति व ससुरालवालों ने भाग न लेने को काफी दवाब बनाया। नियुक्त होने पर वह मुरादाबाद ट्रेनिंग पर चली गई।
तब उनके पति और ससुरालवालों ने गलत शिकायतें कर बाधा पहुंचाई। बेटे आयुष से बात नहीं करने देते हैं, जिससे मानसिक शोषण हो रहा है।
पीड़िता ने पति, जेठ और उनके मामा को नामजद कर जिला महिला थाने में मारपीट कर उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।