वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
संवाददाता भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी का अनूठा मामला सामने आया है। आधी रात लगभग 11.30 बजे गौशाला से 32 गायों की चोरी हो गई है। गौशाला में लगे CCTV कैमरे में गाय चोरी की वारदात के साथ दो युवक कैद हुए है। गौशाला संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज में गौशाला का ताला तोड़कर गायों को हांक कर बाहर निकालते चोर नजर आ रहे है। टीवी फुटेज में एक युवक का चेहरा गमछे से ढका हुआ था। हाथों में लाठी लेकर युवक पहुंचे थे। घटनाक्रम नजीराबाद के ग्राम रुनाहा स्थित श्री कृष्ण गौशाला का है। चोरी को गायों की तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि फ्री में गाय मिलने पर लोग पालने से कतरा रहे है ऐसे में गायों की चोरी तस्करी के अलावा कुछ नहीं सकता है। चोरी की वारदात में ग्रामीण गांव के किसी व्यक्ति के शामिल होने का शक कर रहे है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। वारदात के समय गौशाला में कोई चौकीदार मौजूद था या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें पौष्टिक आहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण