संवाददाता (उ.प्र.) प्रतापगढ़::- प्रतापगढ़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
तीन महिला पुलिसकर्मी एक स्कूटर पर बैठकर जा रही थीं ,उनके बगल दूसरी बाइक पर चल रहा एक युवक उनकी वीडियो बना रहा था।
युवक ने महिला सिपहियों से कहा कि मैडम बहुत सही आप लोगों ने बिना हेलमेट के मेरा एक हजार का चालान काट दिया।
आप भी तो ट्रिपल सवारी कर रही हैं, जो नियम के विपरीत है।
कार्रवाई तो आप पर भी होनी चाहिए। हालांकि महिला सिपाही युवक से मोबाइल छीनती भी नजर आई।
ऐसा करने वाले युवकों पर फतनपुर पुलिस शिकंजा कसने के लिए उनके घरों पर दबिश पर दबिश दे रही है।
फतनपुर थाने में तैनात तीन महिला आरक्षियों की स्कूटी से फर्राटा भरते समय बाइक सवार दो युवक उनका वीडियो बनाते हुए बोल रहे कि हेलमेट नहीं लगाए थे तो उसका एक हजार रुपये का चालान कट गया।
आप लोग तो तीन सवारी हो, वीडियो बनाते बोलते रहे कि थाने चलें, वहीं आप पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
युवक बाइक चला रहे अपने साथी को स्कूटी का नंबर कैमरे में कैद करने के लिए बार-बार आगे पीछे करने को भी कह रहा था।
हालांकि 42 सेकंड के इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते।
यह वीडियो बृहस्पतिवार को बताया जा रहा है, यह भी सामने आ रहा है कि जिन युवकों ने महिला आरक्षियों का वीडियो बनाया है, उनके घर पर पुलिस दबिश दे रही है।
फतनपुर थानाध्यक्ष अभिषेक सिरोही ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद महिला आरक्षी की स्कूटी का भी चालान किया गया है। किसी के घर दबिश नहीं दी जा रही।