संवाददाता (उ.प्र.) मैनपुरी::- प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार की सुबह मोहब्बत की मौत की दर्दनाक खबर सामने आई। यहां प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे का हाथ थाम फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी।
गांव के लोगों ने जब ये दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई है।
घटना किशनी थाना क्षेत्र के मुड़ौसी ग्रामसभा के मजरा त्रिलोकपुर की है, यहां रात में प्रेमी-युगल ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
सुबह ग्रामीण जब खेतों की तरफ गए तो गांव के बाहर बबूल के पेड़ में अंकित कुमार (20) पुत्र चरन सिंह यादव व निधी (18) पुत्री इंद्रपाल यादव को लटका देखा।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों में लगभग दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था घरवालों को इसकी जानकारी भी थी, शादी के लिए लड़की पक्ष तैयार नहीं था।
दोनों प्रेमी युगल ने रात करीब 12 बजे फेसबुक पर स्टोरी भी लगाई थी, इसमें दोनों के फोटो भी हैं।निधी के परिजन बड़ी बेटी मधू की डिलेवरी मैनपुरी के एक अस्पताल में करवाने गए थे, निधी घर में अकेली थी।
वहीं अंकित रात में कहीं से ट्रैक्टर चलाकर घर लौटा था। उसके बाद रात में ही दोनों ने गांव के बाहर बबूल के पेड़ पर रस्सी व दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए।
पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारा। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
