प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशुवापुर बना घूषखोरी का अड्डा
संवाददाता (उ/प्र)प्रतापगढ़: कुशुवापुर बीते दिनों स्टाफ नर्स शिवानी जायसवाल की वीडियो रिश्वत लेते हुए वायरल हुई थी लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नही हुआ ब्लॉक के अधिकारीयों का कहना है की उसका वेतन रोक दिया गया है और जांच की जा रही है,लेकिन मैडम रोज ड्यूटी आ रही है और सिकायतकर्ताओं को झूठा साबित करने में लगी है।
जिन महिलाओं का यहां प्रसव हुआ है उनकी शिकायत है कि ये मैडम आशाओं के माध्यम से हमसे पैसे की मांग करती है और न देने या कम देने की स्थिति में अभद्रता और गाली गलौज करती है।
घूसखोरी का वीडियो लगातार हो रहा वायरल, सीएमओ प्रतापगढ़ मूक बने देख रहे है,,नही कर रहे कोई भी कार्रवाई।
ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जनता का कर रहे शोषण लेकिन इन्हें प्राप्त है अधिकारियो का संरक्षण।
ऐसी घटनाए उच्च अधिकारियो की मिली_भगत से होती है ऐसे लोगो का कहना है।
