
कोतवाली क्षेत्र बना शराबियो का अखाड़ा , शराब के नशे में भिड़े दो युवक, वीडियो वायरल
सिंगरौली। सिंगरौली जिले में शनिवार रात बैढन थाना क्षेत्र के मल्हार पार्क के पास शराब के नशे में दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। गनियारी इलाके के रहने वाले दोनों युवक आपस में सड़क पर ही भिड़ गए और एक-दूसरे पर घूंसे बरसाने लगे। आंखों देखा हाल बताने वाले मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक दोनों युवक सड़क के बीच में झगड़ने लगे। लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन वे लगातार मारपीट करते रहे। अंततः मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया।
वीडियो वायरल, लोग बने तमाशबीन
इस झगड़े का वीडियो भी सामने आया है। घटनास्थल पर मौजूद भीड़ तमाशा देखने में ही मशगूल रही, किसी ने बीच-बचाव की गंभीर कोशिश नहीं की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन नशे में धुत युवक हंगामा करते रहते हैं, जिससे दुकानदारों और राहगीरों को दिक्कत होती है। फिलहाल इस मामले में पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। व्यापारियों का कहना है कि यदि इलाके में नियमित पुलिस गश्त हो तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है।