मुंबई पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है
नई दिल्ली: मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी कई राउंड फायरिंग की गई. दो गोली उनके पेट में लगी।
लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के समय बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. यह हमला शनिवार रात 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट के बीच हुआ है.
कौन हैं आरोपी शूटर
मुंबई पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है. रिपोट्स के मुताबिक करनैल सिंह, जो हरियाणा का रहने वाला है, और धर्मराज कश्यप, यूपी से है. पुलिस को संदेह है कि आरोपियों को किसी और व्यक्ति से अंदरूनी जानकारी मिल रही थी, जो उन्हें गाइड कर रहा था. क्राइम ब्रांच का दावा है कि शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है।
कैसे की हत्या
बाबा सिद्दीकी पर हमला करने से पहले तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से घटनास्थल बांद्रा ईस्ट पर पहुंचे और कुछ समय तक उनके बाहर आने का इंतजार किया. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे।
हत्या की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी का मामला भी उनकी हत्या के पीछे की वजह हो सकती है. इसका बाबा और उनके विधायक बेटे जीशान विरोध कर रहे।
कौन थे बाबा सिद्दकी
बाबा सिद्दीकी मुंबई की विधानसभा सीट बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके थे. साथ ही वह महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रहे थे. बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड में बहुत से दोस्त हैं. उन्हें संजय दत्त, सलमान खान और शाहरुख खान का करीबी बताया जाता है. वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके थे. बाबा सिद्दीकी ने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी।
ये भी पढ़ें युवक ने टीचर से किया रेप, बनाया अश्लील Video