
Oplus_0
सिंगरौली। :- जिला मुख्यालय वैढ़न के इंड्रस्ट्रियल एरिया बलियरी में बिना अनुमति ब्लास्टिंग मैटेरियल बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। ये छापेमारी गुरुवार को तहसीलदार, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, एमपीपीसीबी के सहायक, रेवेन्यू लैब इंस्पेक्टर और पटवारी आदि की संयुक्त टीम ने की। जानकारी के अनुसार, ये छापेमारी केन स्टार मूवर प्राइवेट लिमिटेड की बलियरी स्थित फैक्ट्री में दोपहर के समय की गई।
बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी की फैक्ट्री में ब्लास्टिंग मैटेरियल के रूप में उपयोग होने वाले कैल्शियम नाइट्रेट का निर्माण किया जाता है। ऐसे में इसके लिए कंपनी के द्वारा एक तो प्रदूषण नियंत्रण की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी और इसके सीटीओ पास भी वैध नहीं था। ये जानकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद संयुक्त टीम को जब शासन द्वारा निर्धारित मानक व अनुमति संबंधी आवश्यक दस्तावेज आदि भी नहीं मिले तो केन स्टार मूवर प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री को सील कर दिया गया। ये फैक्ट्री बलियरी के उद्योगदीप एरिया में प्लांट नंबर 38 में संचालित हो रही थी।