
सभी कांवड़ियों को मिलेगा त्रिवेणी संगम का जल: एसपी राजेश कुमार
रिपोर्ट – सुनील साहू |
कौशांबी।:- श्रावण मास में शिवभक्तों की आस्था और सेवा को ध्यान में रखते हुए कौशांबी पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त कांवड़ रूटों पर त्रिवेणी संगम का पवित्र जल श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया गया है।
पुलिस विभाग की यह व्यवस्था विशेष रूप से उन कांवड़ियों के लिए की गई है, जिनकी कांवड़ यात्रा के दौरान जल पात्र खंडित हो जाते हैं या किसी कारणवश त्रिवेणी संगम तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में संबंधित थाना या चौकी से तत्काल उन्हें संगम का जल प्रदान किया जाएगा, जिससे उनकी आस्था और यात्रा में कोई विघ्न न आए।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, सौहार्दपूर्ण वातावरण और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि संगम जल की पर्याप्त मात्रा अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षित रखें, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत दी जा सके।
यह कदम न केवल पुलिस की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि समाज के प्रति उनके कर्तव्यनिष्ठ दृष्टिकोण को भी उजागर करता है।