जनसभा को सम्बोधित करते हुए जनता को याद दिलाया सपा बसपा के कारनामे एवं भाजपा की उपलब्धि
संवादाता (उ.प्र.) एटा :– उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस के लोगों का भ्रष्टाचारी व आपराधिक इतिहास किसी से छुपा नहीं है।
सपा की गुंडागर्दी, अपराध, दंगाई और माफियाराज से मुक्ति के लिए जनता ने भाजपा को 2017 में आशीर्वाद दिया था।
इससे डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को माफिया, गुण्डों व भ्रष्टाचारियों से मुक्त करके भयमुक्त वातावरण दिया।
उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा-कांग्रेस सभी एक हो गए थे, गरीब मां-बाप के बेटे, पिछडे वर्ग से आने वाले नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में विपक्ष बर्दास्त नहीं कर पा रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी की हवा थी, 2019 में आंधी थी और अब 2024 में तूफान चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए लोगों ने गठबंधन बनाया है, जनता इनके गठबंधन की गांठ खोलने वाली है।
देश की जनता ने सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश, कांग्रेस मुक्त भारत देश का संकल्प लिया है।
समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाना है। उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्दर नरेन्द्र मोदी का बज रहा है डंका और सपा, बसपा, कांग्रेस की जल रही लंका।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सैफई खानदान के लोग आए दिन मुझे गाली देते हैं क्योकि मैं गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं, मुझे विरासत में राजनीति नहीं मिली है।
अखिलेश यादव ने विधानसभा में मेरे पिता के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। मेरे पास मेरे परिवार और संघ के संस्कार हैं। इसलिए मैं गाली का जवाब गाली से नहीं दे सकता।
मेरे पास जो कुछ भी है, वह संघर्ष से अर्जित किया है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि आप सैफई कुनबे की गालियों का जवाब कमल का बटन दबाकर दीजिए और अबकी बार 400 पार के मोदी के लक्ष्य को पूरा कीजिए
मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के काले कारनामे उजागर हो रहे हैं, सपा बसपा और कांग्रेस के लोग आम आदमी की गाढ़ी कमाई का आधा हिस्सा अपने खाते में जमा करना चाहते हैं।
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के कानून का उल्लघंन करते हुए इंडी गठबंधन देश में माता-पिता से विरासत में मिली सम्पत्ति में से आधा हिस्सा हजम करने का मंसूबा पाले हुए हैं, लेकिन देश के प्रत्येक नागरिक की एक-एक पाई की हिफाजत की गारंटी पीएम मोदी की है ।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को अमांपुर कासगंज में एटा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया।