जम्मू-कश्मीर में गरजेंगे ‘बाबा’, सीएम योगी करेंगे ताबड़तोड़ 3 रैलियां
जम्मू-कश्मीर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां सीएम योगी 3 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. आज दोपहर 12 बजे छंब विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर 1.30 बजे रामगढ़ विधानसभा में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.15 बजे आर एस पुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी 3 जनसभाएं कर शाम को लगभग 6.15 बजे लखनऊ लौंटेगे. इन सभी इलाकों में सीएम योगी की रैली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सीएम योगी की रैली में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. उनकी सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. सीएम की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात होगा और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, 5 बकरियों की भी गई जान