
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तहत सर्जिकल व मेडिकल इमरजेंसी तकनीकों की दी गई जानकारी
सिंगरौली। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एल एंड टी कंपनी बैढ़न के कर्मचारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रतिभागियों को मेडिकल एवं सर्जिकल आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्राथमिक उपचार प्रदान करने के विषय में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान यह बताया गया कि किसी गंभीर रूप से घायल मरीज को सुरक्षित रूप से स्ट्रेचर की सहायता से स्थानांतरित कैसे किया जाए।
इसके अतिरिक्त सीमित संसाधनों में लाठी एवं कंबल की सहायता से वैकल्पिक स्ट्रेचर निर्माण की प्रक्रिया भी सिखाई गई। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों को यह भी समझाया गया कि आपातकालीन परिस्थितियों में शीघ्र एवं सही प्राथमिक उपचार से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्रतिभागी कर्मचारियों ने पूरे उत्साह एवं गंभीरता के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और यह संकल्प लिया कि वे आपात स्थिति में प्राप्त ज्ञान का सदुपयोग करते हुए मानव जीवन रक्षा का प्रयास अवश्य करेंगे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षकों को तकनीकी सहयोग जय प्रकाश दुबे द्वारा प्रदान किया गया। जिनकी सक्रिय सहभागिता से प्रशिक्षण और भी प्रभावशाली बना।